पिच विजन आकादमी और इयान पोंट भारत में गति के मुख्य रहस्य लेकर आए।
पिच विज़न अकादमी और इयान पोंट नये दर्शकों के सामने गति के रहस्य पेश करते हैं
अंतराष्ट्रीय गेंदबाज कोच पहली बार ऑनलाइन तेज गेंदबाजी का पाठ्यक्रम हिंदी में प्रस्तुत करेगें
इयान पोंट — तीन बार के विश्व कप के तेज गेंदबाज कोच, अपना कोचिंग का पाठ्यक्रम विश्व की पहली ऑनलाइन हिंदी क्रिकेट गाइड के द्वारा भारत ला रहे हैं।
एक प्रसिद्ध पाठ्यक्रम पिच विज़न अकादमी पीवीए (PVA) में मुख्य गति रहस्य (Ultimate Pace Secrets) ने नए शिखरों को छू लिया है, इयान पोंट के पूर्णतः हिंदी अनुवाद के साथ, यह तेज गेंदबाजों एंव कोचों के लिए एक जरूरी पढने वाली पुस्तिका बन गई है।
पिच विज़न अकादमी 2006 से ऑनलाइन कोचिंग दे रही है और इयान पोंट पहले कोच हैं जो कि एक तेज गेंदबाज कोच के रूप में हमारी टीम मे शामिल हुए हैं।तभी से इयान पोंट और पीवीए (PVA) ने सम्मिलित रूप से लगातार गति की दुनिया में नई खोजें की हैं, जिससे कि क्रिकेट की दुनिया में नए विचार आए हैं। इयान की अगला पाँव रोकना (front foot block),शक्ति विस्फोट (power blasts),गति को बढाने (building pace) की रचनात्मक सोच को हजारों पीवीए (PVA) ग्राहकों ने उत्सुकता से अपनाया है।
यही दिमाग में रखते हुए, यह एक सही अर्थ बनाता है कि, मुख्य गति रहस्य (Ultimate Pace Secrets) को भारत के एंव पूरे विश्व के हिंदी पाठकों को उपलब्ध करा कर हम लगातार तेज गेंदबाजों के ज्ञान और कौशल को बढाते रहें।
तो हिंदी पाठकों के लिए हमारे पास क्या है? संक्षेप में एक पूरी गाइड जिसमें कि तेज गेंदबाजी के लिए इयान पोंट के साबित किए गए तरीके हैं:
- कैसे आप अपनी क्रीज की स्थिति को बढाऐगें और प्रसिद्ध FOUR TENT PEG से गेंदबाजी करेगें।
- ‘RUSSIA’ के फायदे।
- प्रतिवर्ती खिचाँव (stretch reflex) को उपयोग करने का सबसे सही तरीका जिससे कि आप अपनी बाँह के खिचाँव से गति को बढा सकते हैं।
- प्रसिद्ध पाँव को गिराना (drop step) और अगले पाँव को रोकने (front foot block) की तकनीक जिससे कि आप शक्ति को अपने एक्शन में सही तरीके से ला सकें।
- कैसे एक समान स्थिति से गेंद को छोडें।
- छलाँग को किस प्रकार जितना हो सके सही तकनीक से एक्शन में प्रयोग करें।
- कैसे हम यह समझे कि गति कहाँ से आती है और कैसे इसका प्रयोग करें।
- सामान्य प्रशिक्षण ज्यादा बेहतर परिणामों के लिए।
भारत में अच्छे गेंदबाजों की कमी नहीं है, परन्तु बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा के कारण और पूरे भारत में अकादमियों में स्वीकृत होने के लिए आने वाली कठिनाइयों के कारण सम्भावना यह रहती है कि अच्छी गति वाले खिलाडी प्रणाली से चूक जाते हैं। यह गेंदबाज की अपने एक्शन की जिम्मेदारी लेने से ज्यादा कुछ नहीं जिससे कि वह वे गेंदबाज बन सकते हैं जो कि वह बनना चाहते हैं।
पिच विज़न अकादमी इयान पोंट की जीवन भर के ज्ञान को मुख्य गति रहस्य (Ultimate Pace Secrets) के हिंदी संस्करण के माध्यम से भारत में मौजूद तेज गेंदबाजों एंव कोचों के हाथ में दे रही है। हिंदी पाठकों की गति की दौड यहाँ से शुरू होती है।
- Login to post comments
Comments
भारत जेसे देश जहाँ पे क्रिकेट को लोग अपना धर्म मानते हैं, मगर कमज़ोर तेज़ गेंदवाजी के कारण हमेसा से आलोचना में रही है। में आशा करता हूँ के, पिचविजन अकादमी और इयान पोंट के अनोखे प्रयाश से हमारे नए तेज़ गेंदबाज़ अपनी त्रुटियों को सुधार सकते हैं .
यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है. यह उन क्रिकेटरोँ के लिए एक बहुत ही उत्तम अवसर है जो सीधे कोच से प्रशिक्षण नहीं ले सकते. मैं उम्मीद करता हूँ की ये अवसर हमारे उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए काफी लाभप्रद होगा। मैं इस प्रयास के लिए पिचविज़न अकादमी और इयान पोंट को धन्यवाद देता हूँ .
भारत में किक्रेट सीखने वालो के लिए एक अच्छा अवसर है जो महिला गेंदबाजों के लिए तेज गेंदबाजी करने की बहुत सी तकनीकों को सिखाता है, पिच विजन से पूछे कि वह इस तरह के प्रशिक्षण प्रदान करते है?